अजनबी केहकर आप मुझे मिले
सब तारो में ढूंड रही थी मै
सितारे बनकर आप चमकने लगे
मिल गयी मेरी सारी खुशियाँ
देखकर मुझे चाँद भी मुस्कुराने लगे
प्यारे दिल की तमन्ना थी
जो मिल गयी मै खो गयी
पिया के प्यार के नशे में डूब गयी
ढूँढी जमीन पर मुझे लेकिन
चमकती सितारों में मै मिल गयी
सारा जहान मुझे देखकर खुश था
गगन भी ख़ुशी से बरसने लगी
अब मेरे प्यार का एहसास होने लगी
अजनबी के प्यार में नशीली हो गयी ..
मेरे प्यारे जानू :)
ಕಾಮೆಂಟ್ಗಳಿಲ್ಲ:
ಕಾಮೆಂಟ್ ಪೋಸ್ಟ್ ಮಾಡಿ